भारत में सबसे बड़ा मिट्टी समूह का कौनसा वर्ग है?

Which soil is found most widely in India

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी

Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

Answer : जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)

भारत में सबसे बड़ा मिट्टी समूह जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil) है। यह भारत के लगभग 22 प्रतिशत क्षेत्रफल पर पायी जाती है। ह मिट्टी पंजाब से असम तक के विशाल मैदानी भाग के साथ-साथ नर्मदा, ताप्ती, महानदी, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी घाटियों में फैली हुई है। यह मिट्टी मुख्यतया हिमालय से उद्गमित होने वाली नदियों गंगा, ब्रह्मपुत्र, सतलज एवं इसकी सहायक नदियों के द्वारा निक्षेपित की गई है। इसमें बालू, मृत्तिका और गाद विभिन्न अनुपातों में पाए जाते हैं। राने जलोढ़ मिट्टी को बांगर और नयी जलोढ़ मिट्टी को खादर कहा जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Sabse Bada Mitti Samuh Ka Kaun Sa Varg Hai