भारत में संघीय बजटों में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?

(A) योजना व्यय
(B) गैर-योजना व्यय
(C) आगम (रेवेन्यू) व्यय
(D) पूंजी व्यय

Question Asked : UPPCS (Mains) 2006

Answer : आगम (रेवेन्यू) व्यय

Explanation : बजट अनुमानों में कुल व्यय को मोटे तौर पर 2 अलग-अलग आधारों पर प्रश्नकाल में विभाजित किया जाता है। (1) कुल व्यय का योजनागत एवं गैर-योजनागत में विभाजन और (2) कुल व्यय का आगम (राजस्व) एवं पूंजी व्यय में विभाजन। बजट 2005-06 के 514344 करोड़ रु. के कुल व्यय में योजनागत व्यय का हिस्सा 14397 करोड़ रु. था, जबकि गैर-योजनागत व्यय का हिस्सा 370847 करोड़ रु. था। इसी प्रकार 514344 करोड़ रु. के कुल व्यय को आगम (राजस्व) एवं पूंजी व्यय में विभाजित करने पर इनके हिस्से क्रमश: 446512 करोड़ रु. तथा 67832 करोड़ रु. थे। अत: स्पष्ट है कि सबसे बड़ा हिस्सा आगम (राजस्व) व्यय का था। बजट वर्ष 2017-18 से व्यय के योजनागत और गैर-योजनागत वर्गीकरण को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही रेलवे बजट जो अलग से पारित होता था, को भी आम बजट में ही शामिल कर दिया गया है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Sanghiya Budget Me Kaun Si Cream Sabse Adhik Hotee Hai