भारत में 5G नेटवर्क कब तक आएगा?

Answer : जुलाई 2021 तक

Explanation : भारत में 5G सेवा जुलाई 2021 तक आयेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश में 5G सेवाएँ शुरू करने को लेकर अहम घोषणा की। इंडिया मोबाइल काँग्रेस 2020 में घोषणा की कि वर्ष 2021 की दूसरी छमाही अर्थात् जुलाई के बाद 5G सेवाएँ शुरू हो जाएँगी। इसे तेजी से शुरू करने और 30 करोड़ 2G ग्राहकों को स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत बदलाव की जरूरत है। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने माना कि भारत दो-तीन वर्षों में वैश्विक स्तर पर 5G मानकों और पारिस्थितिकी तंत्र में हुए निवेश का लाभ उठाने की स्थिति में होगा। फेसबुक के उपाध्यक्ष डैन रैबिनोविस्ज ने इंडिया मोबाइल काँग्रेस 2020 में भारत में 5G अपनाने के बड़े मौके होने की बात बताई।
Tags : 5G सेवा
Related Questions
Web Title : Bharat Mein 5g Network Kab Tak Aayega