भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान किस पर आधारित है?

(A) CSO के परिवार के उपभोग व्यय के सर्वे पर
(B) NSSO के परिवारों के आय के सर्वे पर
(C) NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर
(D) योजना आयोग के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर

Question Asked : UPPCS Spl. (Mains) 2008

Answer : NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर

Explanation : भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर आधारित है। योजना आयोग गरीबी रेखा से नीचे अधिवासित जनसंख्या की गणना हेतु एक विशेषज्ञ दल का गठन करता है जो 'राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय' द्वारा एकत्रित उपभोग व्यय के आंकड़ों का इस हेतु उपयोग करता है। भारत में गरीबी अनुमानों के के आधार परिवार का उपभोग व्यय है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी हरियाणा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Berojgari Aur Garibi Ka Anuman Kis Par Aadharit Hai