भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान किस पर आधारित है?
(A) CSO के परिवार के उपभोग व्यय के सर्वे पर
(B) NSSO के परिवारों के आय के सर्वे पर
(C) NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर
(D) योजना आयोग के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर
Question Asked : UPPCS Spl. (Mains) 2008
Answer : NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर
Explanation : भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर आधारित है। योजना आयोग गरीबी रेखा से नीचे अधिवासित जनसंख्या की गणना हेतु एक विशेषज्ञ दल का गठन करता है जो 'राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय' द्वारा एकत्रित उपभोग व्यय के आंकड़ों का इस हेतु उपयोग करता है। भारत में गरीबी अनुमानों के के आधार परिवार का उपभोग व्यय है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, हरियाणा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams