भारत में फसलों की बुआई के लिए शुद्ध क्षेत्रफल कितना है?
(A) 12 करोड़ हेक्टेयर
(B) 16 करोड़ हेक्टेयर
(C) 14 करोड़ हेक्टेयर
(D) 17 करोड़ हेक्टेयर
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2016
Answer : 14 करोड़ हेक्टेयर
Explanation : कृषि संख्यिकी, 2015 के अनुसार भारत में फसलों की बुआई के अंतर्गत शुद्ध क्षेत्रफल वर्ष 2012-13 (अनंतिम) में 13.99 करोड़ हेक्टेयर रहा। अत: निकटतम उत्तर विकल्प (C) है। बुआई के अंतर्गत शुद्ध क्षेत्र (Net Area Sown) से तात्पर्य, फसलों और बगीचों (Orchards) के साथ बोए गए कुल क्षेत्र से होता है। इसके आकलन (Estimation) के क्रम में एक वर्ष में एक से अधिक बार बोए गए क्षेत्र को भी एक हीबार गिना जाता है। कृषि मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट, 2017-18 के अनुसार देश का कुल भौगोलिक क्षेत्र 328.7 हेक्टेयर है, जिसमें कुल शुद्ध बोया गया क्षेत्र 140.1 मिलियन हेक्टेयर तथा कुल फसल क्षेत्र 198.4 मिलियन हेक्टेयर है। जबकि फसल सघनता 142 प्रतिशत और शुद्ध बोया गया क्षेत्र कुल फसली क्षेत्र का 42 प्रतिशत है। शुद्ध सिंचित क्षेत्र 68.4 मिलियन हेक्टेयर है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, ऑस्ट्रेलिया
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams