भारत में हरित क्रांति किससे संबंधित है?

(A) चर्म उत्पादन
(B) पेट्रोलियम उत्पादन
(C) खाद्य और कृषि उत्पादन
(D) दूध उत्पादन

Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2019

Answer : खाद्य और कृषि उत्पादन

Explanation : भारत में हरित क्रांति खाद्य और कृषि उत्पादन से संबंधित है। हरित क्रांति का संबंध कृषि उत्पादन के तीव्र विस्तार से है, 1960 के दशक के मध्य में भारत की अनाज उपलब्धता की स्थिति दयनीय हो गई, पूरे देश में अकाल की स्थिति बनने लगी। उन परिस्थितियों में भारत सरकार ने विदेशों से हाइब्रिड प्रजाति के बीज मंगाए। अपनी उच्च उत्पादकता के कारण इन बीजों को उच्च उत्पादकता किस्में (High Yielding VarietiesHYV) कहा जाता था। सर्वप्रथम HYV को वर्ष 1960-63 के दौरान देश के 7 राज्यों के 7 चयनित जिलों में प्रयोग किया गया और इसे गहन gafa fetare dorest (Intensive Agriculture district programme- IADP) नाम दिया गया। यह प्रयोग सफल रहा तथा वर्ष 1966-67 में भारत में हरित क्रांति को औपचारिक तौर पर अपनाया गया। मुख्य तौर पर हरित क्रांति देश में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिये लागू की गई एक नीति थी।पारंपरिक बीजों के स्थान पर HYVs के प्रयोग में सिंचाई के लिये अधिक पानी, उर्वरक, कीटनाशक की आवश्यकता होती थी। अतः सरकार ने इनकी आपूर्ति हेतु सिंचाई योजनाओं का विस्तार किया तथा उर्वरकों आदि पर सब्सिडी देना प्रारंभ किया। परिणामस्वरूप भारत में अनाज उत्पादन में अत्यंत वृद्धि हुई और भारत खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बन गया।
Tags : हरित क्रांति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Harit Kranti Kisse Sambandhit Hai