भारत में हीरे की खान कहां पर है?

Where is the diamond mine in India?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Answer : मध्य प्रदेश में पन्ना

भारत में हीरे की खान मध्य प्रदेश में पन्ना पर है। देश में कुल 4582 लाख कैरेट हीरों के भंडार होने का अनुमान है। इनके भंंडार वाले मुख्य क्षेत्र हैं–मध्य प्रदेश में पन्ना, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रामल्लाकोटा व बंगमपल्ले चट्टान तथा कृष्णानदी की थाले (Basin) की बजरी। फिलहाल केवल पन्ना की खानों से ही हीरे निकाले जाते हैं। कोहिनूर, महान्, मुगल, पिट और लोफ आदि प्रसिद्ध हीरे मध्य भारतीय क्षेत्र से प्राप्त किए गये हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Heere Ki Khan Kaha Par Hai