भारत में कौन क्या है करंट अफेयर्स 2020

भारत में कौन क्या है 2020 (Latest who is who in India) संबंधी करेंट अफेयर्स में हम यहां भारत के महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों, कंपनियों और संगठनों के प्रमुख की जानकारी दे रहे है। भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है, भारत के गवर्नर कौन है, नौसेना अध्यक्ष कौन है जैसे प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में समान रूप से पूछे जाते है। चूंकि महत्वपूर्ण व्यक्तियों और उनके पद बदलते रहते हैं, इसलिए नवीनतम जानकारी से आपको अपडेट रहना जरूरी है। यह सभी प्रकार की सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर बैंक पीओ व क्लर्क, यूपीएससी, एसएससी, भारतीय रेलवे आदि के लिए अत्यंत उपयोगी है। तो जानिये…

राजीव कुमार – उपाध्यक्ष, नीति आयोग
ओम प्रकाश रावत – मुख्य चुनाव आयुक्त
राजीव कुमार चन्दर – स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत, UNO
अमजद हुसैन बी. सियाल – महासचिव, दक्षेस (SAARC)
रजनीश कुमार – SBI के चैयरमैन
गुरदीप सिंह – अध्यक्ष, सप्रबन्धक निदेशक, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC)
डी. के सिकरी – अध्यक्ष, प्रतिस्पद्र्धा आयोग (Competition Commission of india-CCI) (26 जनवरी 2016 से)
अश्वनी लोहानी – चेयरमैन, रेलवे बोर्ड
गुरु प्रसाद महापात्रा – चेयरमैन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
एस. रवि – अध्यक्ष बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSF)
श्रीराम कल्याणरमण – अध्यक्ष, सहप्रबन्धक निदेशक, राष्ट्रीय आवास बैंक(NHB)
युद्धवीर सिंह मलिक – चेयरमैन, भारतीय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)
अनुपम श्रीवास्तव – चेयरमैन, सहप्रबन्धक निदेशक बीएसएनएल
संजीव सिंह – चेयरमैन, IOCL
विवेक गोयनका – चेयरमैन, प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया (PTI)
आर.सी. भार्गव – चेयरमैन, मारुति उद्योग लिमिटेड
ऋगद प्रेमजी – चेयरमैन, NASSCOM
सुशील चन्द्रा – चेयरमैन, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
पी.के. पुरवार – चेयरमैन, सहप्रबन्धक निदेशक (CMD) MTNL
डॉ. अजय सहाय – अध्यक्ष, भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (Federation of Indian Export Orgainsation)
राकेश भारती मित्तल – अध्यक्ष, भारतीय उद्योग महासंघ (CII)
वी. के. शर्मा – अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम
स्तुती नारायण कक्कड़ – अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)
क्रिस्टीन लगार्ड – प्रबन्ध निदेशक, अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) जून 2011
जस्टिस एच. एल. दत्तु – चेयरमैन, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
गे राइडर – महानिदेशक, अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
गुरुदास दास गुप्ता – महासचिव, आॅल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC)
राशेष शाह – अध्यक्ष, FICCI
अनिल खेतान – अध्यक्ष, PHDCCI
अनिल कुमार झा – चेयरमैन, कोल इंडिया लि​मिटेड
गिरीश साहनी – डायरेक्टर जनरल, CSIR
के. सिवन – चेयरमैन ISRO
सरस्वती प्रसाद – चेयरमैन (SAIL) (अतिरिक्त प्रभार)
अशोक चावला – प्रबन्ध निदेशक एवं सीईओ भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
जिम योंग किम – अध्यक्ष, विश्व बैंक
बलराम जोशी – चेयरमैन, सहप्रबन्धक निदेशक, (CMD) राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (NHPC)
Jose Graziano daSilva (सेनेगल) – महानिदेशक, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
जीन क्लाउड जंकर (Jean-claude Juncker)– अध्यक्ष, यूरोपीयन आयोग (European Commission)
वी. आर. बोदा – अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (National Agricultural Federation Co-operative Marketing-NAFED)
रामसेवक शर्मा – चेयरमैन, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)
एस. एम. दत्ता – वाइस चेयरमैन एण्ड प्रबन्ध निदेशक, भारत यातायात निगम (TCI)
ताकीहिको नकाओ – अध्यक्ष, एशियाई विेकास बैंक
दीपक पारिख – चेयरमैन, Housing Development Finance Corp. (HDPF)
न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल– अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटना आयोग (NCDRC)
ह्रषिकेश सेनापति – डायरेक्टर, NCERT

ए. जी. वेस्ट खारकोंगार – अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोंरेशन (NEEPCO)
प्रो. ब्रज बिहारी कुमार – चेयरमैन, इंडियन काउंसिल आॅफ सोशल साइंस रिसर्च (ICSSR)
पी. के. पुजारी – अध्यक्ष केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC)
हर्ष कुमार भानवाला – चेयरमैन, सहप्रबन्धक निदेशक NABARD
एल.सी. गायेल – अध्यक्ष एवं प्रबन्णक निदेशक, भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन
वनाजा एन. सरना – चेयरमैन, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC)
धीरेन्द्र पाल सिंह – चेयरमैन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
अरविन्द सक्सेना – चेयरमैन, संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)
एंटेनियो गुटेरेस (पुर्तगाल) – महासचिव, (UNO)
बी.सी. त्रिपाठी – चेयरमैन, भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL)
मारियो ड्राघी (इटली के Mario Draghi) – अध्यक्ष, यूरोपीयन सेन्ट्रल बैंक(ECB)
टेडरोस अधानोम होगरियेसुस – महानिदेशक, WHO
अजय त्यागी – चेयरमैन, सेबी (SEBI)
यूक्रिया अमानो – महानिदेशक, अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी (IAEA)
हेमन्त जी. कॉन्ट्रेक्टर – चेयरमैन, पेंशन फण्ड रेग्यूलेटरी एण्ड डेवलपमेण्ट अथॉरिटी (PFRDA)
उर्जित पटेल – गवर्नर, (RBI)
राबर्टो एजीविडो – महानिदेशक, WHO
संदीप जादोदिया – अध्यक्ष, एसोसिएटेड चैम्बर आॅफ कॉमर्स (ASSOCHAM)
श्री सैयद घायोरुल हसन रिजवी – अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
के.एन.व्यास – निदेशक, भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC)
शशि शंकर – चेयरमैन सहप्रबन्ध निदेशक ONGC (1 अक्टूबर, 2017 से)
रुद्र चटर्जी – अध्यक्ष, इंडियन चेम्बर आॅफ कॉमर्स (ICC) (2017–18)
विजय गोखले – सचिव, विदेश


करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Bharat Mein Kaun Kya Hai Gk