भारत में कौन सा क्षेत्र बचत में सर्वाधिक योगदान करता है?

(A) बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र
(B) निर्यात क्षेत्र
(C) घरेलू क्षेत्र
(D) निर्जी कॉर्पोरेट क्षेत्र

Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2001, UPPCS (Pre) 1996, 2004

Answer : घरेलू क्षेत्र

Explanation : वित्तीय वर्ष 1999-2000 में सकल घरेलू बचत दर GDP का 24.8% थी, जिसमें घरेलू क्षेत्र का योगदान 21.1% था जो अन्य सभी क्षेत्रकों (सार्वजनिक उपक्रम, निजी निगम क्षेत्र तथा सार्व​जनिक क्षेत्र) की अपेक्षा सर्वाधिक था। वर्ष 2015-16 में सकल घरेलू बचत में सर्वाधिक योगदान करने वाले 5 क्षेत्र क्रमश: - घरेलू क्षेत्र (19.1%), निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र (11.8%), सकल वित्तीय बचत (11.0%), निजी गैर-वित्तीय निगम (11.1%) तथा भौतिक संपत्ति (10.8%) है। आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार सकल बचत में सर्वाधिक हिस्सा निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र (11.6) का है। उसके बाद क्रमश: घरेलू भौतिक परिसंपत्तियां (10.6%), घरेलू वित्तीय संपत्ति (6.6%) तथा सार्वजनिक क्षेत्र (1.7%) का है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kaun Sa Kshetra Bachat Mein Sarvadhik Yogdan Karta Hai