भारत में किस राज्य में ‘मानसून’ सबसे पहले पहुंचता है?

(A) आसाम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

Answer : केरल

मानसून हवाओं में उत्क्रमण (Reversal) धरातलीय तापीय प्रक्रिया का परिणाम है। भारत में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सर्वप्रथम केरल के तट पर 1 जून को पहुंचता है और शीघ्र ही 10 और 13 जून के बीच में आर्द्र पवनें मुबंई व कोलकाता तक पहुंच जाती है। तथा 15 जुलाई तक संपूर्ण उपमहाद्वीप दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभावधीन हो जाता है। ध्यातव्य है कि मानसून की खोज सर्वप्रथम 'हिप्पलस' ने की थी तथा भारतीय मानसून का सर्वप्रथम सटीक विवरण 'अलमसूदी' ने दिया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kis Rajya Mein Monsoon Sabse Pahle Pahuchata Hai