भारत में कृत्रिम रबड़ की प्रथम फैक्ट्री कहाँ स्थापित ​की गयी?

(A) राजसमुन्दरी में
(B) बरेली में
(C) शिमोगा में
(D) त्रिचूर में

Answer : बरेली में

Explanation : भारत में कृत्रिम रबड़ की प्रथम फैक्ट्री बरेली में स्थापित ​की गयी थी। इसे वर्ष 1957 में सेठ किलाचंद ने स्थापित किया था। कृत्रिम रबर (Synthetic rubber) कृत्रिम रबर कुछ गुणों में प्राकृतिक रबर से उत्कृष्ट होता है। यदि कृत्रिम रबर का उत्पादन मूल्य अधिक न होता तो इसमें कोई संदेह नहीं कि प्राकृतिक रबर का आज नामोनिशान न रहता। अनेक देश आज कृत्रिम रबर तैयार कर रहे हैं। भारत में भी कृत्रिम रबर तैयार करने के कारखाने इसलिए खोल रखे हैं कि युद्धकाल में यदि उन्हें प्राकृतिक रबर न मिलेगा, तो कृत्रिम रबर ही तैयार कर अपना काम चलाएँगे। कुछ विशेष कामों के लिए तो कृत्रिम रबर प्राकृतिक रबर से अधिक उपयोगी सिद्ध हुए हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kritrim Rabar Ki Pratham Factory Kaha Sthapit ​ki Gayi