भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?

(A) 20 उच्च न्यायालय
(B) 23 उच्च न्यायालय
(C) 25 उच्च न्यायालय
(D) 28 उच्च न्यायालय

Answer : 25 उच्च न्यायालय

Explanation : भारत में कुल 25 उच्च न्यायालय हैं। देश का 25वां उच्च न्यायालय आंध्र प्रदेश के अमरावती में स्थापित किया गया है। उच्च न्यायालय की स्थापना के बारे में प्रावधान अनुच्छेद 214 तथा अनुच्छेद 231 में दिया गया है। अनुच्छेद 214 में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा, किन्तु अनुच्छेद 231 के तहत संसद विधि द्वारा दो या अधिक राज्यों अथवा दो या अधिक राज्यों और किसी संघ शासित क्षेत्र के लिए कए ही (Common) उच्च न्यायालय की स्थापना कर सकती है। अत: राज्यों में उच्च न्यायालय की स्थापना और उससे सम्बन्धित व्यवस्था में परिवर्तन का अधिकार संसद (Parliament) को प्राप्त है। ज्ञातव्य है कि अनुच्छेद 241 के तहत संसद को संघ शासित राज्यों के लिए अलग उच्च न्यायालय स्थापित करने की शक्ति भी दी गई है। संसद द्वारा इस शक्ति का प्रयोग कर 1966 में संघ शासित राज्य दिल्ली के लिए उच्च न्यायालय स्थापित किया गया है। इसी प्रकार अनु. 230 के तहत संसद को, किसी संघ शासित राज्य पर, किसी उच्च न्यायालय की अधिकारिता (Jurisdiction) का विस्तार करने या अधिकारिता से अपवर्जित (exclude) करनें की शक्ति है। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी, 2013 को संसद द्वारा तीन पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, मणिपुर एवं त्रिपुरा को गुवाहाटी उच्च न्यायालय की अधिकारिता से अपवर्जित कर उनके लिए पृथक-पृथक तीन नए उच्च न्यायालयों (High Courts) का गठन किया गया था। दिल्ली एकमात्र ऐसा संघ शासित प्रदेश है, जिसका अपना उच्च न्यायालय है।
Tags : उच्च न्यायालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kul Kitne Uchch Nyayalay Hai