भारत में पहली किसान रेल कहां से कहां तक चली?

(A) बिहार से दिल्ली
(B) महाराष्ट्र से बिहार
(C) दिल्ली से छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश

Answer : महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर

Explanation : भारत में पहली किसान रेल महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच 7 अगस्त 2020 को चली। जिसका उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर किया। सेंट्रल रेलवे द्यारा संचालित किसान स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन देवलाली (नासिक रोड) से 7 अगस्त को सुबह 11 बजे खुलेगी और 31.45 घंटे के सफर के बाद दानापुर शाम 6.45 में पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से नासिक और आसपास के एरिया के किसानों को बहुत लाभ होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट में इस ट्रेन का एलान किया था।

किसान रेल के स्टॉपेज नासिक रोड, मन्मद, जलगांव, भूसावल, बुरहानपुर, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज, छेकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर और बक्सर है जहां यह रेल रुकेगी। किसान ट्रेन में नासिक से दानापुर का किराया 4001 रुपया, मन्मद टू दानापुर का किराया 3849 रुपया, जलगांव टू दानापुर का किराया 3513 रुपया, भूसावल टू दानापुर का किराया 3459 रुपया, बुरहानपुर टू दानापुर का किराया 3323 और खांडवा टू दानापुर का किराया 3148 रुपये है। शुरुआत में किसान ट्रेन साप्ताहिक चलेगी। बाद में डिमांड के हिसाब से इसकी बारंबारता बढ़ाई जा सकती है। ट्रेन की मदद से किसान देश के कोने-कोने से फल, फूल, सब्जी जैसे उत्पादों को कम समय में लाकर ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे। अगर ये सामान ट्रक से जाते हैं तो कई दिन का समय लग जाता है और ज्यादा समान खराब हो जाते हैं। सेंट्रल रेलवे ने सभी किसानों, एग्रीगेटर्स, मार्केट कमिटी और लोडर्स से आग्रह किया है कि वे इस ट्रेन सर्विस का लाभ उठाएं।
Tags : भारतीय रेल रेलवे प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Pahli Kisan Rail Kaha Se Kaha Tak Chali