भारत में पहला डाकघर कहाँ शुरू किया गया था?

(A) सिक्किम
(B) पुणे
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता

Answer : कलकत्ता

Explanation : भारत में पहला डाकघर कलकत्ता में शुरू किया गया था। लार्ड डलहौजी के शासन-काल में 1 अक्टूबर, 1854 को भारतीय डाक व्यवस्था की औपचारिक शुरुआत हुई। इसी दिन इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है। वैसे इसके पूर्व लार्ड क्लाइव ने सन् 1766 में डाक-व्यवस्था की शुरुआत की थी इसके बाद लार्ड वारेन हेस्टिंग्स ने, कलकत्ता में 1774 ई. में प्रथम डाकघर की स्थापना की थी जबकि इसे आम लोगों हेतु सेवा के लिए खोल दिया गया था। उसके बाद मद्रास एवं बंबई (मुंबई) में क्रमशः 1786 एवं 1794 ई. में डाकघरों की स्थापना हुई। डाकटिकटों का प्रचलन सन् 1852 से शुरु किया गया। महारानी विक्टोरिया का चित्रयुक्त डाक-टिकट सन् 1854 ई. में जारी किया गया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Pehla Dak Ghar Kahan Shuru Kiya Gaya Tha