भारत में पहली मोशन फिल्म किसने बनाई थी?
(A) दादा साहब फाल्के
(B) हरिश्चंद्र सखाराम भटावड़ेकर
(C) राज कपूर
(D) आर्देशिर ईरानी
Answer : हरिश्चंद्र सखाराम भटावड़ेकर (सावे दादा)
Explanation : भारत में पहली मोशन फिल्म हरिश्चंद्र सखाराम भटावड़ेकर (सावे दादा) ने बनाई थी। उनका जन्म 15 अप्रैल 1868 में बंबई (अब मुंबई) में हुआ था। 1896 में भारत में पहली बार हुई फिल्मों की स्क्रीनिंग में सावे दादा पहुंचे थे। स्क्रीनिंग करने पहुंचे निर्माता राइली ब्रदर्स से कैमरा लेकर सावे दादा ने पहली डाक्यूमेंट्री द रेसलर्स बनाई। कुछ अन्य घटनाओं को भी चलचित्र का रूप दिया। हालांकि न्यूज रील व डाक्यूमेंट्री होने के कारण इन्हें फिल्म नहीं माना जाता है। 20 फरवरी, 1958 को उनका निधन हो गया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams