भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन कहां से कहां तक डाली गई?

(A) आगरा से कोलकाता के बीच
(B) गुजरात और कोलकाता के बीच
(C) डायमंड हार्बर और कोलकाता के बीच
(D) आगरा से बंबई के बीच

Answer : डायमंड हार्बर और कोलकाता के बीच

Explanation : भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन डायमंड हार्बर और कोलकाता के बीच डाली गई थी। 1834 में इंग्लैंड के पेडिंगटन (लंदन) स्टेशन से बर्किंघमशायर के स्लो तक संसार की प्रथम तार सेवा प्रारम्भ की गई। हमारे देश की प्रथम तार लाइन (Telegraph line) 1851 ई. में कोलकाता एवं डायमंड हार्बर के मध्य शुरू की गई। अंग्रेज सरकार अपने सारे दस्तावेज इसी के जरिए भेजती और मंगाती थी। आजादी के बाद भी लोगों ने इसका खूब लाभ उठाया। डाक विभाग ने जुलाई, 2013 से तार सेवा (Telegraph Service) को बंद कर दिया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Pehli Telegraph Line Kahan Se Kahan Tak Dali Gayi