भारत में सबसे ज्यादा अंगदान किस राज्य में होते हैं?

(A) महाराष्ट्र
(B) नई दिल्ली
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

Answer : तमिलनाडु

Explanation : भारत में सबसे ज्यादा अंगदान तमिलनाडु में होते हैं। इसके बाद दूसरा नंबर राजस्थान का आता है। इस तरह राजस्थान उत्तर भारत में पहले स्थान पर है। भारत का पहला अंगदाता स्मारक जयपुर, राजस्थान बनाया गया, जिसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 नवंबर, 2020 को किया। भारत में 10 लोगों में से केवल 0.8% लोग ही अंगदान करते हैं, जबकि स्पेन में ये आँकड़ा 35%, अमेरिका में 21% और UK में 15.5% से ऊपर है।
Tags : जयपुर
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Sabse Jyada Angdan Kis Rajya Mein Hote Hain