भारत में सबसे ज्यादा हाथी कहां पाए जाते हैं?

(A) दुधवा उद्यान
(B) काजीरंगा उद्यान
(C) मानस उद्यान
(D) नंदादेवी उद्यान

Question Asked : UPPSC PCS Exam 2004

Answer : मानस उद्यान में

भारत में सबसे ज्यादा हाथी मानस उद्यान में पाए जाते हैं। असम के काजीरंगा कार्बी आंगलोंग आरक्षित क्षेत्रों में हाथियों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है। जबकि मानस उद्यान में प्रति 100 वर्ग किमी. 189 हाथी पाए जाते हैं। भारतीय हाथी झाड़ीदार जंगलों के पास रहते हैं, पर इनकी रिहायिश अन्य जगहों पर भी हो सकती है। ये स्वभाव से खानाबदोशी होते हैं और एक स्थान पर कुछ दिनों से ज़्यादा नहीं रहते हैं। ये जंगलों में रह सकते हैं पर खुले स्थान व घास वाली जगहों पर जाना पसंद करते हैं।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भारत का भौतिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Sabse Jyada Hathi Kaha Paye Jate Hain