भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के अन्तर्गत हुई?
(A) रेगुलेटिंग अधिनियम, 1773 ई.
(B) चार्टर अधिनियम, 1853 ई.
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ई.
(D) भारतीय संविधान, 1950 ई.
Answer : रेगुलेटिंग अधिनियम, 1773 ई.
Explanation : भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना रेगुलेटिंग अधिनियम, 1773 ई. के अन्तर्गत हुई थी। रेगुलेटिंग एक्ट 1773 में, क्राउन द्वारा एक मुख्य तथा तीन छोटे जजों वाले एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान था। इस सर्वोच्च न्यायालय को साम्य न्याय तथा देश विधि के न्यायालय, नौसेना विधि के न्यायालय तथा धर्मिक न्यायालय के रूप में काम करना था। यह न्यायालय 1774 में गठित किया गया, और सर एलिजाह इम्पे मुख्य न्यायाधीश तथा चेम्बर्स, लिमैस्टर और हाइड छोटे न्यायाधीश नियुक्त हुए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी, इतिहास प्रश्नोत्तरी, सर्वोच्च न्यायालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams