भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) वित्त मंत्रालय
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) राष्ट्रीय स्टॉक बाजार
Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2010
Answer : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
भारत में सिक्के ढालने का एकमात्र अधिकार भारत सरकार को है। सिक्का निर्माण का दायित्व समय-समय पर यथा संशोधित सिक्का निर्माण अधिनियम, 1906 के अनुसार भारत सरकार का है। विभिन्न मूल्य वर्ग के सिक्कों के अभिकल्प तैयार करने और उनकी ढलाई करने का दायित्व भी भारत सरकार का है। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार, परिचालन के लिए सिक्के भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से ही जारी किए जाते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams