भारत में विदेश व्यापार नीति की घोषणा किसके द्वारा की जाती है?

(A) विदेश मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

Answer : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

भारत में विदेश व्यापार नीति की घोषणा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के द्वारा की जाती है। अगस्त 2004 में भारत की पहली राष्ट्रीय विदेश व्यापार नीति की घोषणा की गई। केंद्र सरकार ने अगले पाँच वर्षों के लिए (2015-20 की अवधि के लिए) विदेश व्यापार नीति (Foreign Trade Policy-FTP) की घोषणा सरकार ने 1 अप्रैल, 2015 को की है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमण ने विज्ञान भवन में एक समारोह में इस बहुप्रतीक्षित नीति की घोषणा की। इस नीति के जरिए मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया व डिजिटल इंडिया को भी प्रोत्साहित करने के उपाय किए गए हैं। जिससे निर्यातों में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी हो सकेगा। नई नीति के तहत् किए गए उपायों की मदद से वर्ष 2020 तक देश के निर्यात को 900 अरब डॉलर के सालाना स्तर पर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे विश्व व्यापार में भारत की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से बढ़कर 3।5 प्रतिशत तक हो सकेगी। विदेश व्यापार नीति (FTP) के तहत् किए गए प्रावधानों की निरंतरता बनाए रखने के लिए तथा निर्यातकों व आयातकों को लंबी अवधि की रणनीति बनाने में मदद के लिए यह नीति पाँच वर्ष के लिए घोषित की गई है।
Tags : बैंक प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Videsh Vyapar Niti Ki Ghoshna Kiske Dwara Ki Jaati Hai