भारत पर कितना विदेशी कर्ज है 2019 में?

How much is India's foreign debt?

(A) 54,90,763 करोड़ रुपए
(B) 82,03,253 करोड़ रुपए
(C) 85,03,253 करोड़ रुपए
(D) 92,38,235 करोड़ रुपए

Answer : 82,03,253 करोड़ रुपए

भारत पर करीब 82,03,253 करोड़ रुपए विदेशी कर्ज है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट अनुसार सितंबर 2018 तक कर्ज का यह आंकड़ा 82,03,253 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं जून 2014 तक यह आंकड़ा 54,90,763 करोड़ रुपए था। बताया जा रहा है कि साढ़े चार साल के दौरान 48 करोड़ से 73 करोड़ रुपए के कर्ज की इतनी बड़ी वृद्धि की वजह पब्लिक कर्ज में 51.7 फीसदी की वृद्धि है। पिछले साढ़े चार साल में देश का कर्ज 48 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 73 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। वही भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2017 की अंतिम तिमाही में भारत का विदेशी कर्ज 471.3 अरब डॉलर था, जो बढ़कर वित्त वर्ष 2018 के अंतिम तिमाही में 529.7 अरब डॉलर हो गया। विदेशी ऋण में यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक उधारी, अल्पकालीन ऋण और अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) की जमा रकम में इजाफा होने के कारण हुई।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Par Kitna Videshi Karz Hai