भारत पर विदेशी ऋण कितना है 2021

(A) 453 अरब डॉलर
(B) 558 अरब डॉलर
(C) 563.5 अरब डॉलर
(D) 785 अरब डॉलर<

Answer : 563.5 अरब डॉलर

Explanation : भारत पर विदेशी ऋण 563.5 अरब डॉलर है। वित्त मंत्रालय के अनुसार के अनुसार यह आंकड़ा दिसंबर 2020 के अंत तक का है, जबकि सितंबर 2020 के अंत में 556.7 अरब डॉलर था। इस प्रकार सितंबर-दिसंबर 2020 की अवधि में विदेशी ऋणभार में 6-8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार दिसंबर 2020 के अंत में 563.5 अरब डॉलर के कुल विदेशी ऋण में सर्वाधिक 51.9 प्रतिशत भाग डॉलर मूल्य में था। कुल ऋण में रुपए में व्यक्त ऋण का भाग 33.1 प्रतिशत, जापानी येन में 5.8 प्रतिशत, एसडीआर में 4.6 प्रतिशत व यूरो ऋण का भाग 3.6 प्रतिशत था, दिसंबर 2020 के अंत में देश में आरक्षित विदेशी मुद्रा कोष कुल विदेशी ऋण का 104.0 प्रतिशत थे, जो मार्च 2020 के अंत में 85.6 प्रतिशत थे। वित्त मंत्रालय के अनुसार ऋणभार में यह वृद्धि मुख्यतः प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मूल्य में गिरावट की वजह से हुई है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी भारत पर विदेशी ऋण भारत पर विदेशी कर्ज
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Par Videshi Rin Kitna Hai