भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत क्या है?
(A) रेलवे
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्रीकर
(D) प्रत्यक्ष कर
Explanation : भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत उत्पाद कर है। यह कर अप्रत्यक्ष कर की श्रेणी में आता है। देश में उत्पादित वस्तुओं पर जो कर लगता है, उसे उत्पाद शुल्क कर कहा जाता है। इसे वर्तमान समय में सेंट्रल वेलयु एडेड टैक्स (CVAT) के नाम से जाना जाता है। भारत में उत्पाद शुल्क कर 26 जनवरी 1994 को लागू किया गया था और ये कर उत्पादन या बिक्री पर लगाया जाता है। निम्न करों को अप्रत्यक्ष कर कहा जाता है-उत्पाद कर, बिक्री कर, मनोरंजन कर, सीमाशुल्क या प्रशुल्क।
....और आगे पढ़ें
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams