भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?

(A) अटॉर्नी जनरल
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) विधि आयोग के अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अटॉर्नी जनरल

Explanation : भारत सरकार को कानूनी विषयों पर अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) परामर्श देता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-76(2) के अनुसार, भारत सरकार की विधि संबंधी ऐसे विषयों पर सलाह दे और विधिक स्वरूप के ऐसे अन्य कर्तव्यों का पालन करे, जो राष्ट्रपति उसको समय-समय पर निर्देशित करें या सौंपे और उन कृत्यों का निर्वहन करे जो उसको इस संविधान अथवा तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि द्वारा प्रदान किए गए। एटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी), भारत सरकार का सर्वप्रथम विधिक अधिकारी है। बता दे कि संविधान, महान्यायवादी को निश्चित पदअवधि प्रदान नहीं करता है। इसलिए, वह राष्ट्रपति की मर्ज़ी के अनुसार ही कार्यरत रहता है। उसे किसी भी समय राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है। उसे हटाने के लिए संविधान में कोई भी प्रक्रिया या आधार उल्लेखित नहीं है। महान्यायवादी को वही वेतन मिलता है जो राष्ट्रपति निर्धारित करता है। संविधान के महान्यायवादी का वेतन निर्धारित नहीं किया है।
Tags : अटॉर्नी जनरल महान्यायवादी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Sarkar Ko Kanuni Vishayo Par Kaun Paramarsh Deta Hai