भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली विद्युतीकृत रेल सुरंग का निर्माण कहां किया?

(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) जम्मू-कश्मीर

Answer : हरियाणा

Explanation : भारतीय रेलवे ने ऐसी रेलवे सुरंग बनायी है जिसमें डबल स्टैक कंटेनर ट्रेनें चलाई जाएंगी। डबल स्टैक कंटेनर चलाने के मामले में यह सुरंग दुनिया की पहली विद्युतीकृत रेल सुरंग होगी। हरियाणा में समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने सोहना के पास अरावली पर्वत सीरीज में पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) की एक किलोमीटर लंबी सुरंग का काम 24 जुलाई 2020 को पूरा किया। यह सुरंग हरियाणा के मेवात और गुरुग्राम जिले को जोड़ती है। डी-आकार की सुरंग में WDFC पर डबल स्टैक कंटेनर मूवमेंट को सक्षम बनाने के लिए हाई ओएचई (ओवर हेड उपकरण) के साथ दोहरी लाइन को समायोजित करने के लिए 150 वर्ग मीटर का एक क्रॉस-सेक्शन एरिया है। यह डबल स्टैक कंटेनरों को चलाने के लिए यह दुनिया की पहली विद्युतीकृत रेल सुरंग होगी।

क्रॉस-सेक्शनल एरिया के लिहाज से, यह भारत की सबसे बड़ी रेलवे सुरंगों में से एक है। सुरंग का एक छोर रेवाड़ी के पास है और इसे पोर्टल -1 या पश्चिम पोर्टल कहा जाता है, जबकि दादरी में सुरंग के दूसरे छोर को पोर्टल -2 या पूर्व पोर्टल के रूप में नामित किया गया है। डबल स्टैक ट्रेन मूवमेंट के लिए डबल लाइन विद्युतीकृत ट्रैक, सुरंग का डायमेंशन 14.5 मीटर और 10.5 मीटर ऊंचाई और 15 मीटर चौड़ा है। वक्र के लिए अतिरिक्त निकासी प्रदान करने के लिए 12.5 मीटर ऊंचाई है। DFCCIL ने बयान में कहा कि हाई-टेक मैन और मशीनरी के जरिए टनलिंग का काम योजनाबद्ध तरीके से और दोनों छोर से किया गया है। यही वजह है कि सुरंग खोदने का काम रिकॉर्ड एक साल में पूरा कर लिया गया है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी भारतीय रेल रेलवे प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharatiya Railway Ne Duniya Ki Pahli Vidyutikaran Rail Surang Ka Nirman Kaha Kiya