भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की सूची (1935-2023)

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर  (RBI Governors List in Hindi) : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की संरचना में एक गर्वनर और चार डिप्टी गवर्नरों होते है। भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है। जिसकी स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी। आरबीआई भारत के सभी के बैंकों के संचालक के रूप में कार्य करता है। रिज़र्व बैंक का केन्द्रीय कार्यालय प्रारम्भ में कलकत्ता में स्थापित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से बम्बई में स्थानान्तरित कर दिया गया। केन्द्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहाँ गवर्नर बैठते हैं और नीतियाँ निर्धारित की जाती हैं। बता दे कि वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) है और चार डिप्टी गवर्नर एम.के. जैन, बी पी कानूनगो, विराल वी आचार्य और एन.एस. विश्वनाथन भी है। तो जानिये, कब-कब कौन रहा आरबीआई‬ गवर्नर के पद पर…

 

आरबीआई गवर्नरों के नाम कब से कब तक
सर ओसबोर्न 01 अप्रैल 1935 30 जून 1937
सर जेम्स ब्रेड टेलर 01 जुलाई 1937 17 फरवरी 1943
सर सी॰ डी॰ देशमुख 11 अगस्त 1943 30 जून 1949
सर बेनेगल रामा राव 01 जुलाई 1949 14 जनवरी 1957
के॰ जी॰ अम्बेगाओंकर 14 जनवरी 1957 28 फरवरी 1957
एच॰ वी॰ आर॰ आयंगर 01 मार्च 1957 28 फरवरी 1962
पी॰ सी॰ भट्टाचार्य 01 मार्च 1962 30 जून 1967
एल॰ के॰ झा 01 जुलाई 1967 03 मई 1970
बी॰ एन॰ आदरकार 04 मई 1970 15 जून 1970
एस॰ जगन्नाथन 16 जून 1970 19 मई 1975
एन॰ सी॰ सेनगुप्ता 19 मई 1975 19 अगस्त 1975
के॰ आर॰ पुरी 20 अगस्त 1975 02 मई 1977
एम॰ नरसिम्हन 03 मई 1977 30 नवम्बर 1977
डॉ॰ आई॰ जी॰ पटेल 01 दिसम्बर 1977 15 सितम्बर 1982
डॉ॰ मनमोहन सिंह 16 सितम्बर 1982 14 जनवरी 1985
ऐ॰ घोष 15 जनवरी 1985 04 फरवरी 1985
आर॰ एन॰ मल्होत्रा 04 फरवरी 1985 22 दिसम्बर 1990
एस॰ वेंकटरमनन 22 दिसम्बर 1990 21 दिसम्बर 1992
सी॰ रंगराजन 22 दिसम्बर 1992 21 नवम्बर 1997
डॉ॰ बिमल जालान 22 नवम्बर 1997 06 सितम्बर 2003
डॉ॰ वॉय॰ वी॰ रेड्डी 06 सितम्बर 2003 05 सितम्बर 2008
डी॰ सुब्बाराव 05 सितम्बर 2008 04 सितम्बर 2013
रघुराम राजन 05 सितम्बर 2013 04 सितम्बर 2016
उर्जित पटेल 04 सितम्बर 2016  10 दिसम्बर 2018
शक्तिकांत दास 11 दिसम्बर 2018 पदस्थ
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Bharatiya Reserve Bank Ke Governor Ki Suchi