भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट कौन बनी है?

(A) अवनि चतुर्वेदी
(B) ज्योति शर्मा
(C) अभिलाषा बराक
(D) दिव्या अजित

Answer : कैप्टन अभिलाषा बराक

Explanation : भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) बनी है। कैप्टन अभिलाषा बराक को महाराष्ट्र के नासिक में कांबैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित दीक्षा समारोह में 36 सैन्य पायलटों के साथ प्रतिष्ठित ‘विंग्स’ से सम्मानित किया गया। इस तरह 25 मई 2022 को कैप्टन बराक कांबैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कार्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं। कैप्टन बराक हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्हें सितंबर, 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन मिला था। वे कर्नल एस ओम सिंह (सेवानिवृत्त) की बेटी हैं। कैप्टन अभिलाषा ने आर्मी एविएशन कोर में शामिल होने से पहले कई पेशेवर सैन्य पाठ्यक्रमों को पूरा किया है। क्या है आर्मी एविएशन कोर : आर्मी एविएशन कोर का गठन नवंबर 1986 में किया गया था। कोर का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का एक अधिकारी करता है जिसे आर्मी एविएशन के महानिदेशक के रूप में जाना जाता है। बताते चले कि 2018 में, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग आफिसर अवनी चतुर्वेदी ने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने मिग-21 विमान उड़ाकर कीर्तिमान स्थापित किया था। 2020 में, नौसेना ने डोर्नियर समुद्री विमान पर महिला पायलटों के अपने पहले बैच को तैनात करने की घोषणा की। 2019 में सेना ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिलाओं को सैन्य पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की।
Tags : भारत की पहली महिला
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharatiya Sena Ki Pahli Mahila Ladaku Pilot Kaun Bani Hai