भारतीय डाक विभाग ने पहली बार ड्रोन से किस राज्य में डाक पहुंचाई?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) दिल्ली
(D) राजस्थान

Answer : गुजरात में

Explanation : भारतीय डाक विभाग ने पहली बार पायलट परियोजना के अंतर्गत गुजरात के कच्छ जिले में ड्रोन की मदद से डाक पहुंचाई। इस ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की। डाक दरअसल एक पार्सल था, जिसमें चिकित्सा संबंध सामग्री थी। डाक पहुंचाने के लिए प्रयोग किया गया ड्रोन गुरुग्राम के स्टार्टअप टेकईगल ने बनाया है। कंपनी के अनुसार इस तरह के काम के लिए ड्रोन की यह पहली उड़ान थी। टेकईगल ने मई 2022 में देश की सबसे तेज गति की हाइब्रिड इलेक्टिक वर्टिकल टेक-आफ एंड लैंडिंग (वीटीओएल) सेवा ‘वर्टिप्लेन एक्स3’ शुरू की थी। इसकी रेंज 100 किलोमीटर है और यह तीन किलोग्राम तक वजन का पार्सल अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ले जा सकता है। यह पांच गुणा पांच मीटर एरिया में हेलीकाप्टर की तरह लैंड करने के साथ ही उड़ान भर सकता है। कंपनी ने वर्टिप्लेन एक्स3 को हाल ही में हुए ड्रोन महोत्सव में भी प्रदर्शित किया था।

टेकईगल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम सिंह मीणा के अनुसार इस पायलट परियोजना का उद्देश्य ड्रोन डिलीवरी की तकनीकी व्यवहार्यता का परीक्षण करना था। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से भविष्य में ड्रोन द्वारा डाक की डिलीवरी करना संभव होगा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Dak Vibhag Ne Pahli Baar Dron Se Kis Rajya Mein Daak Pahunchayi