भारतीय दंड संहिता में कितने प्रकार के दंड है?

(A) दो प्रकार के
(B) छ: प्रकार के
(C) पांच प्रकार के
(D) दस प्रकार के

Answer : पांच प्रकार के

Explanation : भारतीय दंड संहिता की धारा 53 में पांच प्रकार के दंड का प्रावधान किया गया है। जबकि, पूर्व समय में भारतीय दंड संहिता की धारा 53 में छ: प्रकार के दंड का प्रावधान किया गया था, तीसरे प्रकार के दंड का प्रावधान को 1949 के अधिनियम सं. 17 की धारा 2 द्वारा निरस्त कर दिया गया। दंड के निम्न प्रकार हैं –1. मृत्यु दंड, 2. आजीवन कारावास, 3. 1949 के अधिनियम संख्या 17 की धारा 2 द्वारा निरस्त, 4. कारावास जो दो भांति का है, अर्थात -(i) कठिन, अर्थात श्रम के साथ (ii) सादा कारावास, 5. संपत्ति का समपहरण और 6. जुर्माना।
Tags : कानून
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Dand Sanhita Mein Kitne Prakar Ke Dand Hai