भारतीय दुर्भिक्ष संहिता-1883 का निर्माण किस आयोग ने किया?

(A) हंटर आयोग
(B) हार्टोग आयोग
(C) स्ट्रेची आयोग
(D) इंडिगो आयोग

Answer : स्ट्रेची आयोग

Explanation : भारतीय दुर्भिक्ष संहिता-1883 का निर्माण स्ट्रेची आयोग द्वारा किया गया था। इस प्रथम अकाल आयोग ने सिफारिश की कि जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाना राज्य का कर्तव्य है, असक्षम लोगों तथा अशक्त लोगों को भोजन दिया जाय। प्रत्येक प्रांत में अकाल कोष होना चाहिए। रिचर्ड स्ट्रेची की अध्यक्षता में 1880 ई. में एक अकाल आयोग का गठन किया और इसके समय में बंबई, मद्रास, हैदराबाद, पंजाब एवं मध्य भारत में भयानक अकाल पड़ा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Durbhiksh Sanhita 1883 Ka Nirman Kis Aayog Ne Kiya