भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कौन है?

(A) स्टीफन कोंटेंस्टाइन
(B) इगोर स्टिमक
(C) विराट कोहली
(D) ​महेंद्र सिंह धोनी

Answer : इगोर स्टिमक (Igor Stimac)

Explanation : भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) है। क्रोएशिया की ओर से विश्व कप खेल चुके इगोर स्टिमक भारत की पुरुषों की फुटबॉल टीम के नए कोच मई 2019 में नियुक्त किए गए हैं, इस पद पर स्टीफन कोंटेंस्टाइन (Stephen Consstantine), जिन्होंने जनवरी 2019 में पद छोड़ा था, का स्थान 51 वर्षीय स्टिमक ने लिया है, इंग्लैंड के स्टीफन कोटेंस्टान 2015-2019 के दौरान भारतीय टीम के कोच रहे थे तथा उनके इस कार्यकाल में भारतीय फुटबॉल टीम की अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में काफी सुधार हुआ था। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (IAAF) की तकनीकी समिति ने साक्षात्कार के बाद स्टिमाक का चयन किया। जिसने 9 मई को चार उम्मीद्वारों के साक्षात्कार लिए थे। स्टिमाक एकमात्र उम्मीद्वार थे जो साक्षात्कार के लिए स्वयं उपस्थित हुए।

नए नियुक्त किए गए कोच इगोर स्टिमक 1998 विश्व कप में क्रोएशिया की टीम के सदस्य थे, जहां उनकी टीम तीसरे स्थान पर रही थी, बाद में क्रोएशिया की टीम के कोच भी वह रहे थे, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा इस पद पर उनकी यह नियुक्ति फिलहाल दो वर्ष के लिए की गई है।
Tags : फुटबॉल
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Football Team Ke Coach Kaun Hai