भारतीय रेलवे में कितने कर्मचारी काम करते हैं?

(A) 12,10,553 कर्मचारी
(B) 12,18,355 कर्मचारी
(C) 13,00,000 कर्मचारी
(D) 15,50,555 कर्मचारी

indian-railway

Answer : 12,18,355 कर्मचारी

Explanation : भारतीय रेलवे में 12,18,355 कर्मचारी काम करते हैं। इस तरह रेलवे अपनी आय का 65 फीसती हिस्सा वेतन और पेंशन पर खर्च करता है। यह जानकारी रेलवे ने जुलाई 2020 में जारी की। पहले रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत थे। लेकिन वर्ष 2019 में रेलवे ने कामचोरी करने वाले और 55 साल की उम्र पार कर चुके कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। आश्यर्च की बात यह है कि 20 साल पहले भारतीय रेलवे में 16 लाख लोग काम करते थे और 20 साल में जब इसका नेटवर्क बहुत बड़ा हो गया तो अब 12 लाख लोग इसमें काम करते हैं।

जुलाई 2020 में पहली बार केंद्र सरकार ने भारतीय रेल नेटवर्क पर यात्री ट्रेन चलाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है। रेल मंत्रालय के अनुसार 109 जोड़ी रूटों पर 151 आधुनिक ट्रेनों के जरिये यात्री ट्रेनें चलाने के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगा है। इस परियोजना में निजी क्षेत्र का निवेश 30 हजार करोड़ रुपये का होगा। वर्ष 2019 में आइआरसीटीसी ने पहली निजी ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस शुरू की थी। इसे चलाने का मकसद भारतीय रेल में रखरखाव की कम लागत, कम ट्रांजिट टाइम के साथ नई तकनीक का विकास करना है और नौकरियों के अवसर बढ़ाना, बेहतर सुरक्षा और विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव कराना है। निजी कंपनी को भारतीय रेलवे को फिक्स्ड हौलेज चार्ज, खपत के हिसाब से एनर्जी चार्ज और पारदर्शी बिडिंग प्रक्रिया से तय किया गया राजस्व का एक हिस्सा देना होगा। इन सभी ट्रेनों में ड्राइवर और गार्ड भारतीय रेलवे के होंगे।
Tags : रेलवे प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Railway Mein Kitne Karmchari Kaam Karte Hain