भारतीय संविधान के किस संशोधन में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द जोड़े गए थे?

UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) 41वाँ संशोधन अधिनियम
(B) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(C) 43वाँ संशोधन अधिनियम
(D) 44वाँ संशोधन अधिनियम

Answer : 42वाँ संशोधन अधिनियम

भारतीय संविधान के 42वाँ संशोधन में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द जोड़े गए थे। इसके साथ ही संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' शब्द के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता एवं एकता और अखण्डता आदि शब्द जोड़े गए एवं एकता और अखण्डता आदि शब्द जोड़े गए एवं एकता और अखण्डता आदि शब्द जोड़े गए थे। 42वाँ संविधान संशोधन को लघु संविधान के एक बडत्रे भाग को जोड़ा गया हैं जैसे–नीति-निर्देशक सिद्धान्त को मूल अधिकारों पर सर्वोच्चता सुनिश्चित की गई, संविधान में 10 मौलिक कर्त्तव्यों को अनुच्छेद-51 में जोड़ा गया (भाग-4) वन-सम्पदा, शिक्षा, जनसंख्या नियन्त्रण आदि विषयों को राज्य सूची में समवर्ती सूची के अन्तर्गत कर दिया।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी संविधान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Ke Kis Sanshodhan Mein Samajwadi Aur Dharmnirpekshta Shabd Jode Gaye The