भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने कब सक्षम ​होती है?

(A) अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो।
(B) देश के दो या अधिक राज्यों की विधान सभाएं इसका अनुरोध करें।
(C) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे।
(D) A एवं B दोनों।

Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2007]

Answer : A एवं B दोनों।

भारतीय संसद संविधान के अनुच्छेद 250 के अधीन समूचे भारत या उसके किसी भाग के लिए राज्य सूची में शामिल किसी मद के लिए विधियां बना सकती है यदि अनुच्छेद 352 के अंतर्गत देश में आपात स्थिति लागू हो। साथ ही अनु. 249 के तहत राज्यसभा के दो-तिहाई बहुमत द्वारा राष्ट्रहित में ऐसा आवश्यक बताए जाने पर, अनु. 252 के तहत दो या अधिक राज्यों के अनुरोध पर उन राज्यों के संदर्भ में तथा अनु. 253 के तहत अंतरराष्ट्रीय संधियों के अनुपालन के क्रम में संसद द्वारा राज्य सूची के किसी भी विषय पर कानून बनाया जा सकता है।
Tags : राज्यव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Sansad Rajya Ke Kisi Vishay Par Kanoon Banane Saksham ​hoti Hai