भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना कब हुई?
When was Indian Coast Guard established?
(A) 19 जनवरी, 1954
(B) 1 फरवरी 1977
(C) 2 अप्रैल, 1990
(D) 18 अगस्त, 1978
Explanation : भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी 1977 में हुई थी। यह एक अर्धसैनिक बल है, जो रक्षा मंत्रालय के तहत काम करता है। जबकि अन्य सभी अर्धसैनिक बल (BSF, CRPF, SSB, CISF, ITBP, असम राइफल्स) गृह मंत्रालय के अंतर्गत आते है। भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समुद्री संसाधनों की सुरक्षा, समुद्र में तस्करी तथा अवैध गतिविधियों इत्यादि को रोकने के लिए था और भारत के क्षेत्रीय जल पर अधिकार के साथ क्षेत्र में अपने समुद्री कानून को लागू करती है। बाद में भारतीय तटरक्षक बल का 19 अगस्त 1978 ई. को तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा औपचारिक रूप से उदघाट्न किया गया। भारतीय तटरक्षक बल का आदर्श वाक्य (Motto of Indian Coast Guard) 'वयम रक्षामः'- हम रक्षा करते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams