भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने लागू किया?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड लैंसडाउन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन
Correct Answer : लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014
Explanation : भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)ने लागू किया। यह लॉर्ड एल्गिन द्वितीय के बाद 1899 ई. में भारत के वायसरॉय बनकर आया लॉर्ड कर्ज़न (1899–1905 ई.) के कार्यकाल में पारित किया गया। वर्ष 1902 में सर टामस रैले की अध्यक्षता में विश्चवविद्यालय आयोग गठित किया गया और वर्ष 1904 में उसके आधार पर भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया। जिसके द्वारा यह निश्चित हुआ कि विश्वविद्यालयों को केवल परीक्षा लेने का ही काम नहीं करना चाहिए, उन्हें योग्य अध्यापक नियुक्त करके अनुसंधान तथा अध्यापन का भी काम करना चाहिए। स्कूलों तथा कालेजों में छात्रावास की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : bhartiya vishwavidyalaya adhiniyam kisne lagu kiya
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Leave a Reply