भटनेर दुर्ग का निर्माण कब हुआ?
(A) 275 ईस्वी में
(B) 268 ईस्वी में
(C) 285 ईस्वी में
(D) 295 ईस्वी में
Explanation : भटनेर दुर्ग का निर्माण 285 ईस्वी में हुआ था। करीब 1735 साल पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित भटनेर दुर्ग को भाटी वंश के राजा भूपत सिंह ने निर्माण करवाया था, इसलिए इसका नाम 'भटनेर किला' पड़ा। इस किले को 'हनुमानगढ़' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि साल 1805 में बीकानेर के राजा सूरत सिंह ने यह किला भाटियों से जीत लिया था। उस दिन मंगलवार था और चूंकि मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है, इसलिए इसका नाम हनुमानगढ़ रखा गया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams