भट्टी तेल (Furnace Oil) क्या है?

(A) यह तेल परिष्करणियों (रिफाइनरी) का एक उत्पाद है।
(B) कुछ उद्योग इसका उपयोग ऊर्जा (पॉवर) उत्पादन के लिए करते हैं।
(C) इसके उपयोग से पर्यावरण में गन्धक का उत्सर्जन होता है।
(D) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Explanation : भट्टी तेल (Furnace Oil) रिफाइनरी का एक उत्पाद है। यह एक काला चिपचिपा अवशिष्ट ईंधन है, जिसे मुख्य रूप से कच्चे तेल की आसवन इकाई के भारी घटकों, लघु अवशेष एवं कैटेलिटिंग क्रैकर यूनिट से प्राप्त क्लोरीफाइड ऑयल को मिलाकर प्राप्त किया जाता है। यह उपलब्ध सभी ईंधनों में सबसे सस्ता ईंधन है और उद्योगों में वॉयलर, टर्बाइन इत्यादि चलाने के लिए व बिजली उत्पन्न करने के लिए यह उपयोग में लाया जाता है। इसके उपयोग से पर्यावरण में गन्धक का उत्सर्जन होता है। गन्धक पर्यावरणीय दृष्टि से एक प्रदूषक है, जो पर्यावरण के लिए प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न करता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhatti Tel Kya Hai