भौतिक विज्ञान कितने प्रकार के होते हैं?

(A) सात प्रकार के
(B) चार प्रकार के
(C) दस प्रकार के
(D) दो प्रकार के

Answer : दो प्रकार के

Explanation : भौतिक विज्ञान (Physics) मुख्यत दो प्रकार के होते हैं–चिरसम्मत भौतिकी और आधुनिक भौतिकी। 19वीं शताब्दी तक की भौतिकी को चिरसम्मत भौतिकी (Classical Physics) माना जाता है। इसकी प्रमुख शाखाएं हैं–(i) यांत्रिकी (Mechanics), प्रकाशिकी (Optics), ध्वनि एवं तरंग गति (Sound and Wave Motion), ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी (Heat and Thermodynamics) और विद्युत्-चुंबकत्व (Electromagnetism)। जबकि आधुनिक भौतिकी (Modern Physics) में मुख्यतः बीसवीं शताब्दी से वर्तमान की भौतिकी का अध्ययन किया जाता है। इसकी प्रमुख शाखाएं हैं–(i) परमाणु भौतिकी (Atomic Physics), नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics), क्वाण्टम यांत्रिकी (Quantum Mechanics), आपेक्षिकता का सिद्धांत (Theory of Relativity), विश्वविज्ञान एवं अंतरिक्ष अंवेषण (Cosmology and Space Exploration) और मध्याकार भौतिकी (Mesoscopic Physics)।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhautik Vigyan Kitne Prakar Ke Hote Hain