भौतिक विज्ञान में प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे?

(A) विलियम रोएन्टजन
(B) लॉर्ड कैल्विन
(C) एल्फ्रेड केच्लर
(D) सर बर्नार्ड काट्ज

Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

Answer : विलियम रोएन्टजन

भौतिक विज्ञान में पहला नोबेल पुरस्कार जीतने वाजला व्यक्ति विल्हेम रोएन्जन थे जिन्होंने एक्स किरणों की खोज की थी। एक्स-किरण या एक्स रे (X-Ray) एक प्रकार का विद्युत चुम्बकीय विकिरण है जिसकी तरंगदैर्घ्य 10 से 0.01 नैनोमीटर होती है। यह चिकित्सा में निदान (diagnostics) के लिये सर्वाधिक प्रयोग की जाती है। यह एक प्रकार का आयनकारी विकिरण है, इसलिए खतरनाक भी है। कई भाषाओं में इसे रॉण्टजन विकिरण भी कहते हैं, जो कि इसके अन्वेषक विल्हेल्म कॉनरॅड रॉण्टजन के नाम पर आधारित है। रॉण्टजन ईक्वेलेंट मानव (Röntgen equivalent man / REM) इसकी शास्त्रीय मापक इकाई है।
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhautik Vigyan Mein Pratham Nobel Puraskar Vijeta Kaun The