भोपाल कितनी पहाड़ियों पर बसा है?
(A) सात पहाड़ियों पर
(B) पाँच पहाड़ियों पर
(C) एक पहाड़ी पर
(D) दो पहाड़ियों पर
Answer : सात पहाड़ियों पर
Explanation : भोपाल सात पहाड़ियों पर बसा है। भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है। 11वीं सदी के भोजपाल एवं तत्पश्चात् भूपाल नामक इस नगर को परमारवंशी राजा भोज ने बसाया था। भोपाल शहर अपने में एक बहुरंगी तस्वीर पेश करता है। एक ओर पुराना शहर है, जहाँ लोगों की चहल-पहल एवं उसके बीच बाजार है। पुरानी सुंदर मस्जिदें एवं महल हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नया शहर बसा हुआ है, जिसके सुंदर पार्क एवं हरे-भरे वृक्ष गहरी राहत देते हैं। यह शहर 75 वर्ग किमी में फैला है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams