भूटान में किस परियोजना का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया?

(A) चुक्खा विद्युत परियोजना
(B) दगाछू विद्युत परियोजना
(C) कुरिछा विद्युत परियोजना
(D) मांगदेछू जल विद्युत परियोजना

Answer : मांगदेछू जल विद्युत परियोजना

Explanation : मांगदेछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट भूटान में एक जलविद्युत परियोजना है। इस परियोजना का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी भूटान यात्रा के दौरान किया था। 720 मेगावाट क्षमता के पॉव्र प्लांट का निर्माण भूटान में मांगदेछू नदी पर किया गया है। यह भारत सरकार के समर्थन से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा निर्मित है। यह भूटान में वर्ष 2020 तक 10000 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन के लिए योजनाबद्ध 10 जलविद्युत परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना का विकास रु. 4500 करोड़ की लागत से किया गया है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhutan Mein Kis Pariyojana Ka Udghatan Narendra Modi Ne Kiya