बिग बॉस का असली मालिक कौन है?

(A) सलमान खान
(B) एंडेमोल
(C) अतुल कुमार
(D) कलर्स चैनल

bigg boss

Answer : एंडेमोल (Endemol)

Explanation : बिग बॉस का असली मालिक एंडेमोल (Endemol) है। इस शो को नीदरलैंड में सबसे पहले एंडेमोल ने बिग ब्रदर (Big Brother) के रूप में विकसित किया था। बिग बॉस शो बिग ब्रदर (Big Brother) का हिंदी में भारतीय अनुसरण करता है। जिसे पिछले 10 सालों से सलमान खान होस्ट कर रहे है। भारत में सबसे लोकप्रिय रीयलटी टीवी सीरीज के रूप में बिग बॉस अपने 13 सीजन पूरे कर चुका है। वर्ष 2020 में कोरोना माहमारी के कारण बिग बॉस के इतिहास में पहली बार बिग बॉस 14 देरी के साथ शुरू होगा। माना जा रहा है कि बिग बॉस 14 अक्टूबर 2020 के आखिर में शुरू हो सकता है। बता दे कि बिग बॉस 13वें सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने थे।

बिग बॉस शो एक प्रकार का 'हाउसमेट' शो है, जिसमें कई प्रतियोगी एक उद्देश्य-निर्मित घर में रहते हैं। जिनको दुनिया के समाचारों से अलग थलग कर दिया जाता है। इन्हें अपने घर के अलावा बाकी दुनिया में क्या चल रहा है, की कोई जानकारी नहीं होती। हर सप्ताह सभी प्रतियोगी अपने दो साथियों को घर से बेदखल करने के लिए नामांकित करते है, और सबसे नामांकन प्राप्त करने वाले नॉमिनेटेड व्यक्ति को पब्लिक के वोटों का सामना करना होता है। इस तरह शो के अंत में केवल तीन सदस्य घर में शेष रह जाते है। जिसके बाद जनता के वोट के द्वारा विजेता घोषित किया जाता है।
Tags : फिल्म प्रश्नोत्तरी बिग बॉस सलमान खान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bigg Boss Ka Asali Malik Kaun Hai