Bihar GK & Current Affairs Quiz in Hindi Question and Answers MCQs

अगर आप BSSC और बिहार सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो बिहार सामान्य ज्ञान के 20 सवालों के जवाब देकर खुद को परखें। बिहार करेंट अफेयर्स व बिहार जीके पर आधारित यह प्रश्न आपको पहली बार में ही BSSC में सफलता दिलायेगें।

1. बिहार में पहला दूरदर्शन केन्द्र कब स्थापित हुआ था?

  • (A) 1978 ई.
  • (B) 1975 ई.
  • (C) 1982 ई.
  • (D) 1912 ई.

2. बिहार के किस शहर में पहला दूरदर्शन केन्द्र स्थापित हुआ था?

  • (A) पटना
  • (B) मुजफ्फरपुर
  • (C) सहरसा
  • (D) भागलपुर

3. इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी ने बिहार पर एक सफल आक्रमण कब किया था?

  • (A) 1290 ई. में
  • (B) 1192 ई. में
  • (C) 1256 ई. में
  • (D) 1203 ई. में

4. बिहार के किस स्थान पर भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्त हुआ था?

  • (A) चिरांद
  • (B) लिच्छावि
  • (C) राजग्रह
  • (D) बोधगया

5. नालन्दा विश्वविद्यालय भारत का सर्वश्रेष्ठ बौद्ध शिक्षा के लिए चर्चित था। नालन्दा किस राज्य में स्थित था?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) बिहार

6. बिहार की यात्रा करने वाला प्रथम यात्री कौन था?

  • (A) ह्नेनसांग
  • (B) मेगस्थनीज
  • (C) फाह्यन
  • (D) इत्सिंग

7. बिहार में "गया संग्रहालय" की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1969 ई.
  • (B) 1971 ई.
  • (C) 1972 ई.
  • (D) 1970 ई.

8. बिहार राज्य में "नवादा संग्रहालय" की स्थापना कब की गई थी?

  • (A) 1974 ई.
  • (B) 1977 ई.
  • (C) 1976 ई.
  • (D) 1975 ई.

9. बिहार में अरेबिक एण्ड पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है?

  • (A) वैशाली
  • (B) मुंगेर
  • (C) पटना
  • (D) भागलपुर

10. बिहार में कला भवन कहां स्थित है?

  • (A) गया
  • (B) सहरसा
  • (C) पूर्णिया
  • (D) मुंगेर

11. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला बिहार पहला व्यक्ति कौन है?

  • (A) श्रीकृष्ण सिंह
  • (B) डॉ. रामधारी सिंह
  • (C) रणधीर वर्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. बिहार में किस स्थान पर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह किया था?

  • (A) चम्पारण
  • (B) वैशाली
  • (C) पटना
  • (D) पाटलिपुत्र

13. बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था?

  • (A) 1950 ई.
  • (B) 1928 ई.
  • (C) 1934 ई.
  • (D) 1942 ई.

14. बिहार में सबसे पहले किस स्थान से नवपाषाणयुगीन अवशेष प्राप्त हुए है?

  • (A) बोधगया
  • (B) चिरांद
  • (C) गोलघर
  • (D) पूर्णिया

15. बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी?

  • (A) वैशाली
  • (B) पाटिलपुत्र
  • (C) मिथिला
  • (D) अंग

16. बिहार में "अजगैवीनाथ मन्दिर" कहां स्थित है?

  • (A) सोनपुर में
  • (B) पाटलिपुत्र में
  • (C) बोधगया में
  • (D) सुल्तानगंज में

17. चीनी यात्री ह्नेनसांग ने किसके शासन काल में सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी?

  • (A) अशोक
  • (B) बिम्बिसार
  • (C) हर्षवर्द्धन
  • (D) चन्द्रगुप्त

18. बिहार में स्थित नालन्दा विश्वविद्यालय की अधिक जानकारी कहां से मिलती है?

  • (A) मेगस्थनीज के विवरण से
  • (B) फाह्यान व ह्नेनसांग के विवरण से
  • (C) चन्द्रपाल के विवरण में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. बिहार में बुद्ध की ताम्रमूर्ति कहॉं से प्राप्त हुई थी?

  • (A) दीदारगंज (पटना)
  • (B) वैशाली से
  • (C) सुल्तानगंग (भागलपुर) से
  • (D) बोधगया से

20. "थंका चित्रशैली" के 109 चित्र बिहार राज्य के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?

  • (A) नवादा संग्रहालय, नवादा
  • (B) पुरातात्विक संग्रहालय नालन्दा
  • (C) गया संग्रहालय, गया
  • (D) पटना संग्रहालय, पटना

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted