Bihar GK Question in Hindi

1. बिहार राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा देश है?

  • (a) चीन
  • (b) भूटान
  • (c) तिब्बत
  • (d) नेपाल

2. कौन-सा राज्य बिहार राज्य के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है?

  • (a) पश्चिम बंगाल
  • (b) राजस्थान
  • (c) झारखण्ड
  • (d) दिल्ली

3. बिहार में अति निर्धन वर्गों के लिए "जीविका" परियोजना किसकी सहायता से प्रारम्भ की गई है?

  • (a) भारतीय स्टेट बैंक
  • (b) विश्व बैंक
  • (c) एशिया बैंक
  • (d) इनमें से कोई नहीं

4. अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है?

  • (a) रवि स्वरूप धवन
  • (b) रणधीर वर्मा
  • (c) दीपक कुमार सेन
  • (d) राजेश बालिया

5. बिहार सरकार ने "मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना" को कब लागू किया था?

  • (a) 1 जनवरी, 2008 को
  • (b) 2 फरवरी, 2010 को
  • (c) 8 मार्च, 2011 को
  • (d) 23 जून, 2009 को

6. बिहार का प्रथम खुला विश्व विद्यालय कौन-सा है?

  • (a) नालंदा विश्व विद्यालय, बिहार शरीफ
  • (b) ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा
  • (c) वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय, आरा
  • (d) पटना विश्व विद्यालय, पटना

7. बिहार में पहला दूरदर्शन केन्द्र कब स्थापित हुआ था?

  • (a) 1978 ई.
  • (b) 1975 ई.
  • (c) 1982 ई.
  • (d) 1912 ई.

8. बिहार में प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन चुना गया था?

  • (a) अब्दुल गफूर
  • (b) महामाया प्रसाद सिन्हा
  • (c) श्री कृष्ण सिंह
  • (d) डॉ. जाकिर हुसैन

9. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन है?

  • (a) ममता बनर्जी
  • (b) राबड़ी देवी
  • (c) सचेता कृपलानी
  • (d) मायावती

10. बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा है?

  • (a) दरभंगा
  • (b) पटना
  • (c) भागलपुर
  • (d) किशनगंज

11. बिहार में "अजगैवीनाथ मन्दिर" कहॉं स्थित है?

  • (a) सोनपुर में
  • (b) पाटलिपुत्र में
  • (c) बोधगया में
  • (d) सुल्तानगंज में

12. बिहार में स्थित प्राचीन काल में "नालन्दा विश्वविद्यालय" में भाषा का माध्यम था?

  • (a) संस्कृत
  • (b) पाली
  • (c) हिन्दी
  • (d) उर्दू

13. बिहार राज्य की पहली रेलवे का क्या नाम था?

  • (a) दक्षिण-पूर्व रेलवे
  • (b) बिहार स्टेट रेलवे
  • (c) पूर्वी रेलवे
  • (d) ईस्ट इण्डिया रेलवे

14. बिहार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है?

  • (a) 6
  • (b) 7
  • (c) 8
  • (d) 4

15. बिहार राज्य में "नवादा संग्रहालय" की स्थापना कब की गई थी?

  • (a) 1974 ई.
  • (b) 1977 ई.
  • (c) 1976 ई.
  • (d) 1975 ई.

16. बिहार में "पटना संग्रहालय" की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

  • (a) 1910 ई. में
  • (b) 1912 ई. में
  • (c) 1915 ई. में
  • (d) 1911 ई. में

17. बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?

  • (a) 1980
  • (b) 1970
  • (c) 1965
  • (d) 1975

18. बिहार में "ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय" कहॉं स्थित है?

  • (a) 1973 ई. में
  • (b) 1975 ई. में
  • (c) 1972 ई. में
  • (d) 1974 ई. में

19. मिथिला संस्कृत विद्यापीठ बिहार में कहॉं स्थित है?

  • (a) गया
  • (b) दरभंगा
  • (c) मुंगेर
  • (d) भागलपुर

20. बिहार की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई कितनी है?

  • (a) 362 किमी
  • (b) 453 किमी.
  • (c) 437 किमी.
  • (d) 532 किमी.

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted