Bihar GK Quiz in Hindi

1. बिहार में स्थित "महात्मा गांधी सेतु" की लम्बाई कितनी है?

  • (a) 4.575 किमी.
  • (b) 5.575 किमी.
  • (c) 6.545 किमी.
  • (d) 3.365 किमी.

2. बिहार में तिलका मॉंझी विश्वविद्यालय कहॉं पर है?

  • (a) मधेपुरा
  • (b) आरा
  • (c) समस्तीपुर
  • (d) भागलपुर

3. बिहार में किस वर्ष बहुप्रतीक्षित राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है?

  • (a) 2003 में
  • (b) 2005 में
  • (c) 2007 में
  • (d) 2001 में

4. राज्य अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?

  • (a) राजस्थान
  • (b) बिहार
  • (c) मध्य प्रदेश
  • (d) उत्तर प्रदेश

5. बिहार में कितना प्रतिशत क्षेत्र कृषि योग्य है?

  • (a) 60%
  • (b) 75%
  • (c) 80%
  • (d) 55%

6. बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य करती है?

  • (a) 90 %
  • (b) 75 %
  • (c) 81 %
  • (d) 56 %

7. भगवान महावीर का देहावसान बिहार में कहॉं हुआ था?

  • (a) पावापुरी
  • (b) राजगीर
  • (c) पूर्णिया
  • (d) मनेर

8. बिहार में किस स्थान पर महावीर स्वामी का जन्म हुआ था?

  • (a) पटना
  • (b) वैशाली
  • (c) पावापुरी
  • (d) बोधगया

9. रामधारी सिंह "दिनकर" का जन्म बिहार में कहॉं हुआ था?

  • (a) महिषी (सहरसा)
  • (b) उन्नकस (भोजपुर)
  • (c) विस्फी (दरभंगा)
  • (d) समरिया (मंगेर)

10. बिहार में चीनी मिट्टी कहॉं पाई जाती है?

  • (a) गया व भोजपुर
  • (b) भागलपुर व मुंगेर
  • (c) पटना व मोकामा
  • (d) उपरोक्त सभी

11. बिहार में किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे?

  • (a) पटना से
  • (b) बोधगया से
  • (c) बक्सर व चिरांद से
  • (d) भागलपुर व दरभंगा से

12. बिहार में तुर्क शासन का युग शुरु कब हुआ था?

  • (a) 1103 ई. में
  • (b) 1345 ई. में
  • (c) 1203 ई. में
  • (d) 1432 ई. में

13. प्राचीन काल में बिहार को किस नाम से जाना जाता था?

  • (a) बौद्ध प्रदेश
  • (b) मगध प्रदेश
  • (c) गुप्त साम्राज्य
  • (d) इनमें से कोई नहीं

14. बिहार में शेरशाह का मकबरा कहॉं स्थित है?

  • (a) सासाराम
  • (b) हाजीपुर
  • (c) मुजफ्फरपुर
  • (d) पटना

15. चीनी यात्री "इत्सिंग" ने बिहार की यात्रा किस शताब्दी में की थी?

  • (a) छठी शताब्दी
  • (b) पांचवी शताब्दी
  • (c) सातवीं शताब्दी
  • (d) आठवीं शताब्दी

16. चीनी यात्री ह्नेनसांग ने किसके शासन काल में सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी?

  • (a) अशोक
  • (b) बिम्बिसार
  • (c) हर्षवर्द्धन
  • (d) चन्द्रगुप्त

17. बिहार राज्य के किस स्थान पर देश का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है?

  • (a) रामपुर
  • (b) अररिया
  • (c) सोनपुर
  • (d) गया

18. देश के सर्वोच्च अलंकरण "भारतरत्न" से सम्मानित उस्ताद बिस्मिला खॉं बिहार के किस जिले के निवासी है?

  • (a) बक्सर
  • (b) दरभंगा
  • (c) पटना
  • (d) पटना

19. बिहार की "चक्रवर्ती देवी" किस शैली की प्रमुख चित्रकार थी?

  • (a) मधुबनी पेंटिंग
  • (b) पटना शैली
  • (c) मंजूषा शैली
  • (d) इनमें से कोई नहीं

20. बिहार में प्राकृत एवं जैनशास्त्र शोध संस्थान कहॉं स्थित है?

  • (a) पटना
  • (b) उन्नकस
  • (c) दरभंगा
  • (d) वैशाली

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted