Bihar GK Test in Hindi

1. बिहार राज्य के किस जिले को साक्षरता में उत्कृष्ट होने पर "सत्येन मित्रा साक्षरता" पुरस्कार के लिए चुना गया?

  • (a) भागलपुर
  • (b) मुजफ्फरपुर
  • (c) गया
  • (d) पटना

2. बिहार में "जयप्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान" किस शहर में है?

  • (a) भागलपुर
  • (b) पटना
  • (c) मुजफ्फरपुर
  • (d) गया

3. भारत का सबसे बड़ा रेलवे पुल "अब्दुल बारी पुल" बिहार में किस नदी पर है?

  • (a) सोन नदी
  • (b) गंगा नदी
  • (c) गण्डक नदी
  • (d) कोसी नदी

4. बिहार में कौन-सा हवाई अड्डा मध्यम श्रेणी का है?

  • (a) बिहटा
  • (b) गया
  • (c) जोगबनी
  • (d) भागलपुर

5. बिहार राज्य में कौन-सी भाषा प्रचलित नहीं है?

  • (a) मैथिली
  • (b) मगधी
  • (c) अवधी
  • (d) भोजपुरी

6. बिहार राज्य में शिक्षा का स्तर कैसा है?

  • (a) अति उच्च
  • (b) मध्यम
  • (c) उच्च
  • (d) निम्न

7. बिहार राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है?

  • (a) भागलपुर
  • (b) गया
  • (c) रोहताक
  • (d) पटना

8. बिहार की सबसे बड़ी परियोजना कौन-सी है?

  • (a) कोसी परियोजना
  • (b) गंडक परियोजना
  • (c) सोन बहुउदेशीय परियोजना
  • (d) इनमें से कोई नहीं

9. उत्तर नवपाषाण काल से सम्बन्धित सामग्री बिहार के किस स्थान से मिली है?

  • (a) वैशाली
  • (b) चिरांद (सारण)
  • (c) बक्सर
  • (d) सोनपुर

10. बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी?

  • (a) वैशाली
  • (b) पाटिलपुत्र
  • (c) मिथिला
  • (d) अंग

11. बिहार के किस हवाई अड्डे का प्रयोग नेपाल जाने के लिए होता है?

  • (a) मुजफ्फरपुर
  • (b) रक्सौल
  • (c) पटना
  • (d) गया

12. बिहार के किस शहर में ग्लाइडिंग क्लब है?

  • (a) गया
  • (b) मुजफ्फरपुर
  • (c) बरौनी
  • (d) पटना

13. बिहार राज्य में चन्द्रभारी संग्रहालय, दरभंगा की स्थापना कब हुई थी?

  • (a) 1959 ई.
  • (b) 1960 ई.
  • (c) 1957 ई
  • (d) 1958 ई.

14. बिहार में "गया संग्रहालय" की स्थापना कब हुई थी?

  • (a) 1969 ई.
  • (b) 1971 ई.
  • (c) 1972 ई.
  • (d) 1970 ई.

15. बिहार में इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय कहॉं पर है?

  • (a) मधेपुरा
  • (b) भागलपुर
  • (c) पटना
  • (d) आरा

16. बिहार में जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्थित है?

  • (a) दरभंगा
  • (b) पावापुरी
  • (c) पटना
  • (d) छपरा

17. बिहार में पटना संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?

  • (a) 1917
  • (b) 1924
  • (c) 1927
  • (d) 1921

18. बिहार में गया संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?

  • (a) 1953 में
  • (b) 1950 में
  • (c) 1954 में
  • (d) 1952 में

19. कौन-सा राज्य बिहार राज्य की दक्षिणी सीमा से लगा हुई है?

  • (a) उत्तर प्रदेश
  • (b) झारखण्ड
  • (c) दिल्ली
  • (d) मध्य प्रदेश

20. बिहार राज्य की पश्चिमी सीमा से कौन-सा राज्य लगा हुआ है?

  • (a) मध्य प्रदेश
  • (b) पश्चिम बंगाल
  • (c) उत्तर प्रदेश
  • (d) दिल्ली

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted