Bihar GK Mock Test in Hindi Question and Answers MCQs Quiz

If you are preparing for the job of BSSC and Bihar Government. So answer these 20 Bihar GK Questions and test yourself. All these questions are based on general knowledge of Bihar. Which will give you success in BSSC for the first attempt.

1. बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी?

  • (A) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (B) केनरा बैंक
  • (C) इलाहाबाद बैंक
  • (D) पंजाब नेशनल बैंक

2. बिहार में प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन चुना गया था?

  • (A) अब्दुल गफूर
  • (B) महामाया प्रसाद सिन्हा
  • (C) श्री कृष्ण सिंह
  • (D) डॉ. जाकिर हुसैन

3. उत्तर नवपाषाण काल से सम्बन्धित सामग्री बिहार के किस स्थान से मिली है?

  • (A) वैशाली
  • (B) चिरांद (सारण)
  • (C) बक्सर
  • (D) सोनपुर

4. बिहार में किसको "बिहार शरीफ" कहते है?

  • (A) वैशाली को
  • (B) पाटलिपुत्र को
  • (C) उदंतपुरी को
  • (D) बोधगया को

5. कौन-सा यात्री बिहार आने वाला सेल्यूकस का राजदूत था?

  • (A) इत्सिंग
  • (B) फाह्यान
  • (C) मेगस्थनीज
  • (D) ह्नेनसांग

6. चीनी यात्री "इत्सिंग" ने बिहार की यात्रा किस शताब्दी में की थी?

  • (A) छठी शताब्दी
  • (B) पांचवी शताब्दी
  • (C) सातवीं शताब्दी
  • (D) आठवीं शताब्दी

7. बिहार में "पटना संग्रहालय" की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

  • (A) 1910 ई. में
  • (B) 1912 ई. में
  • (C) 1915 ई. में
  • (D) 1911 ई. में

8. प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा का सम्बन्ध किस बिहार के किस संग्रहालय से है?

  • (A) नवादा संग्रहालय से
  • (B) चन्द्रभारी संग्रहालय से
  • (C) पटना संग्रहालय से
  • (D) गया संग्रहालय से

9. बिहार में पटना संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1917
  • (B) 1924
  • (C) 1927
  • (D) 1921

10. बिहार में गया संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1953 में
  • (B) 1950 में
  • (C) 1954 में
  • (D) 1952 में

11. बिहार राज्य में कौन-सी भाषा प्रचलित नहीं है?

  • (A) मैथिली
  • (B) मगधी
  • (C) अवधी
  • (D) भोजपुरी

12. बिहार राज्य में शिक्षा का स्तर कैसा है?

  • (A) अति उच्च
  • (B) मध्यम
  • (C) उच्च
  • (D) निम्न

13. बिहार में किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे?

  • (A) पटना से
  • (B) बोधगया से
  • (C) बक्सर व चिरांद से
  • (D) भागलपुर व दरभंगा से

14. बिहार में तुर्क शासन का युग शुरु कब हुआ था?

  • (A) 1103 ई. में
  • (B) 1345 ई. में
  • (C) 1203 ई. में
  • (D) 1432 ई. में

15. बिहार में स्थित प्राचीन काल में "नालन्दा विश्वविद्यालय" में भाषा का माध्यम क्या था?

  • (A) संस्कृत
  • (B) पाली
  • (C) हिन्दी
  • (D) उर्दू

16. बिहार में स्थित नालन्दा विश्वविद्यालय में महायान शाखा की शिक्षा विशेष रूप से दी जाती थी। महायान शाखा का सम्बन्ध किस धर्म से था?

  • (A) बौद्ध
  • (B) जैन
  • (C) हिन्दु
  • (D) मुस्लिम

17. बिहार में पुरातात्विक संग्रहालय, नालन्दा की स्थापना कब की गई थी?

  • (A) 1916 ई. में
  • (B) 1919 ई. में
  • (C) 1917 ई. में
  • (D) 1918 ई. में

18. बिहार राज्य में चन्द्रभारी संग्रहालय, दरभंगा की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1959 ई.
  • (B) 1960 ई.
  • (C) 1957 ई
  • (D) 1958 ई.

19. बिहार की "चक्रवर्ती देवी" किस शैली की प्रमुख चित्रकार थी?

  • (A) मधुबनी पेंटिंग
  • (B) पटना शैली
  • (C) मंजूषा शैली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. बिहार में प्राकृत एवं जैनशास्त्र शोध संस्थान स्थित है?

  • (A) पटना
  • (B) उन्नकस
  • (C) दरभंगा
  • (D) वैशाली

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted