बिहार की राजधानी कहां है?
Where is the capital of Bihar?
(A) पटना
(B) रायपुर
(C) लखनऊ
(D) भोपाल
Explanation : बिहार की राजधानी पटना (Patna) है। इसका प्राचीन नाम पाटलिपुत्र था, यह गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित है। जहां पर गंगा घाघरा, सोन और गंडक जैसी सहायक नदियों से मिलती है। बिहार वर्ष 1912 तक बंगाल प्रेसीडेंसी का भाग था। वर्ष 1912 में इसे बंगाल से अलग कर बिहार एवं उड़ीसा (ओडिशा) क्षेत्रों को मिलाकर एक अलग बिहार प्रांत का गठन किया गया। प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राचीन काल में बिहार स्थित नालंदा, उदन्तपुरी एवं विक्रमशिला विश्वविद्याय शिक्षा के प्रमुख केद्र थे, जहां विदेशी छात्र भी आकर अध्ययन करते थे। इसकी सीमाएं उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश है। बिहार के उत्तर में गंगा घाटी क्षेत्र में उपजाऊ जलोढ़ मैदान स्थित है। इसका दक्षिणी भाग छोटानागपुर पठार एवं राजमहल श्रेणी का भाग है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : बिहार, राजधानी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams